मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई— अधिकारियों को दिए निर्देश, आमजन की परिवेदनाओं का हो त्
28 Apr, 2025

जयपुर, 28 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई करते हुए आमजन की परिवेदनाओं को आत्मीयता के साथ सुना और अधिकारियों को परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनना और उसका निस्तारण सुनिश्चित करना हमारी सरकार का मूलमंत्र है।

मुख्यमंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, राजस्व, मनरेगा, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित भी रहे।

जनसुनवाई के दौरान जयपुर निवासी श्री रामसिंह राजोरिया ने मुख्यमंत्री को चावल के एक दाने पर उकेरी अयोध्या स्थित रामलला मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। श्री शर्मा ने श्री राजोरिया की माइक्रो आर्ट की प्रशंसा की। श्री राजोरिया ने सूक्ष्मतम हस्तलिखित श्री भगवत् गीता के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

विशेष समाचार और अपडेट प्राप्त करें

त्वरित सम्पक

  • होम्‌
  • परिचय
  • सीएम से जुड़ें
Moments with CMMoments with CMMoments with CMMoments with CM
  • Name : Rajasthan Chief Minister Relief Fund
  • Account No : 51088951393
  • Type of Account : Saving Account
  • IFSC Code : SBIN0031031
  • Branch Name : State Bank of India Secretariat Jaipur.
  • UPI Id : 51088951393@SBI
QR Code
कॉपीराइट @2025. सभी अधिकार सुरक्षित हैं। | गोपनीयता नीति